Menu

IPL 2024 News: क्या विराट कोहली ने रचिन रविंद्र को गालियां दी? RCB VS CSK VIRAT KOHLI RACHIN RAVINDRA IPL 2024

RCB vs CSK IPL 2024 NEWS | क्या विराट कोहली ने अपने से 10-12 साल छोटे रचिन रविंद्र को गालियां दी? उन्हें “फ-क-ऑफ” कहा?

RCB VS CSK VIRAT KOHLI RACHIN RAVINDRA IPL 2024

दोस्तों, आरसीबी और सीएसके मैच की कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं। कई सारे मोमेंट्स हैं जो वायरल हो रहे हैं, और लोग देख रहे हैं, एंजॉय कर रहे हैं, पसंद कर रहे हैं। जिसमें धोनी और विराट का वह शानदार हग है।

RCB VS CSK VIRAT KOHLI RACHIN RAVINDRA IPL 2024

इस मैच में बहुत सारे अन्य मोमेंट्स भी रहे, लेकिन एक मोमेंट नजर आता है जहां पर छठे सातवें ओवर में जब करण शर्मा गेंदबाजी कर रहे हैं और रविंद्र उन्हें मारते हैं। और उसके बाद, अगली बॉल पर वह लेग पर मारते हैं, जहां पर एक शानदार कैच पकड़ा जाता है।

इस कैच के बाद, विराट कोहली का एक अग्रेसिव चेहरा नजर आता है, और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं। विराट कोहली से कह रहे हैं कि, “यार, आप अपने से 12 साल छोटे लड़के को जो पहली बार आईपीएल खेल रहा है, पहला मैच खेल रहा है, उसके आउट होने पर इस तरह के अग्रेशन दिखा रहे हो, क्या यह आपके कद के खिलाड़ी को सूट करता है?”

वेल, एक बड़ी लॉबी कह रही है कि, “यार, विराट का यह बाय डिफॉल्ट ने जा र है, वो अग्रेसिव है, और हमेशा से ऐसे रहे हैं, और क्रिकेट की पिच पर वो अलग तरह के इंसान है।

आप क्रिकेट के बाद उनसे मिलेंगे, वो अलग तरह के इंसान हैं।” लेकिन रचिन रविंद्र जिनका नेटिव प्लेस बेंगलोर है, शुरुआत में माना जाता था कि बेंगलोर की टीम में उन्हें खेलने का मौका मिले, लेकिन वो सीएसके के लिए ओपन करते नजर आए। जब उनको लेकर विराट पर ये आरोप लगा कि विराट ने कहा तो फिर यह खबर बड़ी हो गई।

क्या विराट ने सही किया? या क्रिकेट हालांकि सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर उनके भी तमाम फैंस हैं, जो मजाक उड़ा रहे हैं। तमाम फैंस उनके भी कह रहे हैं कि, “यार, विराट भाई, अगर आपको यह करना ही था, तो आपको ना एक ट्रू लेजेंड की तरह परफॉर्म करना चाहिए था। आप मैदान पर आए, और अगर आप एक गंगस्टर को ब्यूज कर रहे हो, तो आप भी परफॉर्मेंस दिखाते।

परफॉर्मेंस जो है, वह आपकी टेस्ट मैच वाली थी, और एटीट्यूड जो था, वह ऐसा था कि मानो आप विराट कोहली हो। मतलब, लोग काफी मजे ले रहे। अब एक्चुअली, विराट ने ये जो था ना चल, चल, चल, निकल हा, ये अब य दावा किया जा रहा है, “आई एम नॉट श्यर”। क्योंकि मैंने वो ऑडियो तो मैं नहीं समझ पा रहा हूं, इसलिए सवाल हम पूछ रहे हैं।

लेकिन जिस तरह की बातें निकल कर आई हैं, जिस तरह के सवाल निकल कर आए हैं, वो डेफिनेटली थोड़े से वो है। मतलब, अजीब है, बिकॉज 22 साल के रजन रविंद्र और 35-36 साल के विराट कोहली हैं, तो आई एम शर, उनमें काफी डिफरेंस है, लगभग 13-14 साल का डिफरेंस। और उसी को लेकर कहा जा रहा है कि रचिन रविंद्र ने भले ही एक छोटी पारी खेली, लेकिन उनकी पारी का इंपैक्ट ज्यादा अच्छा था।

विराट ने जो पारी खेली वो 20 बॉल में 21 रन की थी, हालांकि रचिन रविंद्र ने इस मैच में 12,000 रन पूरे किए, T-20 क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ। और ऐसा करने वाले वो फर्स्ट इंडियन बैट्समैन बने, जिन्होंने ऐसा किया। लेकिन इन सब के बीच में, रचिन रविंद्र की पारी छोटी लेकिन बड़ी गंभीर वाली पारी थी।

15 बॉल सिर्फ खेली, 37 रन बनाए, जिसमें तीन गगनचुंबी थे और तीन चौके थे। और स्ट्राइक रेट, जो है, वो 246 का था, जबकि विराट का स्ट्राइक रेट सिर्फ और सिर्फ 105 का था। कोई और प्लेयर होता तो शायद लोग इसको अलग तरीके से लेते, लेकिन रचिन रविंद्र एक ऐसे प्लेयर हैं, जिनके बारे में अब तक कोई ऐसी कंट्रोवर्सी नहीं है।

रचिन रविंद्र एक बड़े डिसेंट से प्लेयर हैं। इसी के कारण, विराट को लेकर कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ये विराट की फ्रस्ट्रेशन थी। फ्रस्ट्रेशन का लॉजिक जो है, वो ये है, कि विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो विराट ने एक शॉट मारा, और वो शॉट अजिंक्याराना ने जबरदस्त तरीके से कैच पकड़ा था।

लेकिन अजिंक्याराने और रचिन रविंद्र ने इनके कंबाइंड एफर्ट्स की वजह से यह कैच हो पाया, और इसका फायदा जो है, वह यह था कि विराट 20 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। अब कई लोग का मानना है कि विराट शायद उस बात से खफा थे, नाराज थे, इस वजह से उन्होंने एटीट्यूड दिखा दिया।

हालांकि कई लोग ये भी कह रहे हैं कि, “यार, जब आप ग्राउंड में होते हो, तो आपको ये उम्र उम्र दिखाई नहीं पड़ती।” ये सब लॉजिक बेकार है, ना स्टेचर दिखाई पड़ता है, ना उम्र दिखाई पड़ती है। आपको सिर्फ एक चीज दिखाई पड़ती है, सामने एक अपोनेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *