Menu

IPL 2024 Highlights: MI vs GT एमआई बनाम जीटी 5वें आईपीएल मैच के हाइलाइट्स | गुजरात टाइटंस ने 6 रन से मुम्बई पर जीत दर्ज की

MI vs GT IPL 2024 highlight | MI vs GT IPL Match HIGHLIGHTS | GT vs MI IPL highlights

IPL 2024 Highlights MI vs GT in hindi

IPL 2024 Highlights MI vs GT in hindi

IPL 2024 Highlights: MI vs GT एमआई बनाम जीटी 5वें आईपीएल मैच के हाइलाइट्स | गुजरात टाइटंस ने 6 रन से मुम्बई पर जीत दर्ज की IPL 2024 YESTERDAY HIGHLIGHTS : MI vs GT 5th IPL Match HIGHLIGHTS | Gujarat Titans won by 6 runs

MI vs GT Match HIGHLIGHTS

  • Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL match full highlights
  • Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL highlights 
  • MI vs GT 2024 IPL match highlights 
  • MI vs GT IPL match full highlights 
  • MI vs GT IPL Match Full Highlights 2024 
  • MI vs GT IPL all wicket highlights
  • Mumbai Indians IPL highlights 
  • Gujarat Titans highlights 
  • MI vs GT highlights

Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL match full highlights

MI vs GT IPL 2024 Highlights

MI vs GT IPL 2024 Highlights

दोस्तों, आईपीएल 2024 के पांचवें और सबसे महत्त्वपूर्ण मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो दिग्गज टीमें एक दूसरे से भिड़ी। इस बार हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस टीम के सामने सुमन गिल की गुजरात टाइटंस की टीम खड़ी थी। इस रोंगटे खड़ी कर देने वाले महा मुकाबले में मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गुजरात टाइटंस टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL highlights 

इसके बाद रनों की बारिश करने के इरादे से गुजरात टाइटंस के दो दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मैदान में उतरे: कप्तान सुमन गिल और रिद्धिमन शाह। इस महा मुकाबले में एक विस्फोटक शुरुआत दिलाने की पूरी जिम्मेवारी थी। मुंबई इंडियन की तरफ से पहला ओवर डालने के लिए आते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या और हार्दिक पांडे के ओवर में कप्तान सुमन गिल और रिद्धिमान शाह ने मिलकर दो चौके कीमत से 11 रन बटोर लेते हैं।

 जी हां, दोस्तों, कप्तान सुमन गिल और रिद्धिमान शाह आते ही ताव तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों, मुंबई इंडियन की तरफ से चौथा ओवर डालने के लिए आते हैं जसप्रीत भूमरा और भूमरा आते ही अपने ओवर के छठी गेंद पर रिद्धिमान शाह को बोल्ड आउट कर देते हैं। रिद्धिमान शाह 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।

MI vs GT 2024 IPL match highlights

 इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं साई सुदर्शन और साई सुदर्शन आते ही कप्तान सुमन गिल के साथ साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं। जी हां, दोस्तों, गुजरात टाइटंस ने शुरुआती पावर प्ले में एक विकेट गवाने के बावजूद भी 47 रन बटोर लेती हैं। लेकिन दोस्तों, पावर प्ले खत्म होने के बाद मुंबई इंडियन की तरफ से आठवां ओवर डालने के लिए आते हैं पियूष चावला और पीयूष चावला आते ही अपने ओवर की छठी गेंद पर कप्तान सुमन गिल को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। 

MI vs GT IPL match full highlights 

जी हां, दोस्तों, कप्तान सुमन गिल 22 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं और इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं अजमत उल्ला उमर जाई और अजमत उल्ला उमार जाई आते ही सेट हो चुके शाय सुदर्शन के साथ शानदार लय में साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों, अजमत उल्ला उमर जाई भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। 

क्योंकि मुंबई इंडियन की तरफ से बराबा ओवर डालने के लिए आते हैं जेराल्ड कोच डी और जेरार्ड कोच डी आते ही अपने ओवर की छठी गेंद पर अजम तुल्ला उमार जाई को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। अजमा तुल्ला उमार जाई 11 गेंदों पर 70 बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।

MI vs GT IPL Match Full Highlights 2024 

 इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं डेविड मिलर डेविड मिलर आते ही सेट हो चुके शाय सुदर्शन के साथ शानदार लय में साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं। खास करके देखा जाए तो शाय सुदर्शन एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दोस्तों, इसी दौरान 17 ओवर डालने के लिए आते हैं दोबारा से जसप्रीत बुमरा और जसप्रीत भूमरा आते ही अपने ओवर के पहले ही बॉल पर डेविड मिलर को हार्दिक पांडे के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। 

जी हां, दोस्तों, डेविड मिलर 11 गेंदों पर पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। डेविड मिलर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं विजय शंकर इसके बाद इसी ओवर के तीसरे बल पर जसप्रीत भूमरा ने साई सुदर्शन को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कर देते हैं। 

MI vs GT IPL all wicket highlights

जी हां, दोस्तों, साई सुदर्शन 39 गेदों पर 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। साई सुदर्शन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं राहुल तेवतिया और राहुल तेवतिया आते ही आक्रमक लय में बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। 

जी हां, दोस्तों, राहुल तेवतिया विजय शंकर के साथ साझेदारी बनाते हुए 18 ओ में 19 रन बटोर लेते हैं। लेकिन दोस्तों, इसके बाद विसावा ऊपर डालने के लिए आते हैं जेराल्ड कोट जी और जेराल्ड कोच जी आते ही अपने ओवर के पहले ही बल पर राहुल तेवतिया को नमन धीर के हाथों कैच आउट करवा देते हैं।

 जी हां, दोस्तों, राहुल तेवतिया 15 गेंदों पर 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। राहुल तेवतिया आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं राशिद खान और राशिद खान भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पा आते हैं। तो कुछ इस तरह से शाई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी के वजह से गुजरात टाइटंस टीम 20 ओवर में 168 रन बटोर लेती है।

MI vs GT highlights 2024 IPL

अब यहां से मुंबई इंडियन को ये वाला मुकाबला जीतने के लिए बनाना था। 20 ओवर में 169 रन और मुंबई इंडियन की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए दो दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मैदान में उतरे – रोहित शर्मा और ईशान किशन को इस महा मुकाबले में एक विस्फोटक शुरुआत दिलाने की पूरी जिम्मेवारी थी। 

लेकिन दोस्तों, गुजरात टाइटंस की तरफ से पहला ओवर डालने के लिए आते हैं अमतुल्लाह उमार जाई और अजमत उल्ला उमार जाई आते ही पहले ही ओवर के चौथे गेंद पर ईशान किशन को रिद्धि मन शाह के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते हैं। 

Mumbai Indians IPL highlights

इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं नमन धीर और नमन धीर आते ही आक्रमक लय में बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों, नमन दीर भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से तीसरा ओवर डालने के लिए आते हैं दोबारा से अजमत अला उमार जाई और अजमत उल्ला उमार जा आते ही नमन धीर को एलबी डब्लू आउट कर देते हैं। 

नमन धीर 10 गेंदों पर 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं डेवल ब्रेविस और ब्रेविस आते ही सेट हो चुके कप्तान रोहित शर्मा के साथ साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं।

जी हां दोस्तों, मुंबई इंडियन की शुरुआती छह ओवर में दो विकेट गवाने के बावजूद भी 52 रन बटोर लेती है। 

इसके बाद, रोहित शर्मा और ब्रेविस ने मिलकर शानदार लय में साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं। जी हां दोस्तों, दोनों ही बल्ले बाजों के सामने गुजरात टाइटंस का कोई भी गेंदबाज टिकने का नाम ही नहीं ले रहा था, खास कर के कप्तान रोहित शर्मा एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 

Gujarat Titans highlights 

इसी दौरान, दोनों ही बल्लेबाजों ने अर सतक के साझेदारी भी कंप्लीट कर लेते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी की वजह से मुंबई इंडियन शुरुआती 10 ओवर में 88 रन बटोर लेती है। लेकिन दोस्तों, इसके बाद 13वां ओवर डालने के लिए आते हैं आर साई किशोर हैं।

साय किशोर आते ही अपने ओवर के पहले ही बॉल पर रोहित शर्मा को एलबी डब्लू आउट कर दे देते हैं। जी हां दोस्तों, रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 43 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं और इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तिलक वर्मा और तिलक वर्मा आते ही सेट हो चुके ब्रेविस के साथ शानदार लय में साझेदारी बनाना शुरू कर देते हैं। 

लेकिन दोस्तों, गुजरात टाइटंस की तरफ से सरावा ओवर डालने के लिए आते हैं मोहित शर्मा और मोहित शर्मा आते ही अपने ओवर की पांचवे बॉल पर ब्रेविस को कटन बॉल्ड आउट कर देते हैं। जी हां दोस्तों, ब्रेविस 38 गेंदों पर 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं।

 इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं टीम डेविड है। अब यहां से तिलक वर्मा और टीम डेविड ने पारी को संभाला लेकिन दोस्तों, कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से दोबारा से 18वां ओवर डालने के लिए आते हैं मोहित शर्मा और मोहित शर्मा आते ही अपने ओवर के छठी गेंद पर डेविड को कैच आउट कर देते हैं। 

जी हां दोस्तों, टीम डेविड 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। टीम डेविड आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस की तरफ से वन सावा ओवर डालने के लिए आते हैं स्पेंसर जॉनसन और स्पेंसर जॉनसन आते ही अपने ओवर के दूसरे बॉल पर तिलक वर्मा को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। 

तिलक वर्मा 19 गेंदों पर 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं जेराल्ड कोच। डी इसके बाद इसी ओवर की लास्ट गेंद पर जेराल्ड कोच भी कटन बॉल्ड आउट हो जाते हैं। जी हां दोस्तों, जेराल्ड कोच भी तीन गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। 

इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं सम्स मुलानी और गुजरात टाइटंस की तरफ से बसाव ओवर डालने के लिए आते हैं उमेश यादव। अब यहां से मुंबई इंडियन को ये वाला मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में चाहिए था 19 रन और स्ट्राइक पर थे कप्तान हार्दिक पांड्या हार्दिक पांड्या शुरुआती दो बल में चौका और लगाकर 10 रन बना देते हैं।

 लेकिन दोस्तों, उमेश यादव अपने ओवर के तीसरे बॉल पर हार्दिक पांड्या को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। तो कुछ इस तरह से हार्दिक पांडे चार गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं और इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं पियूष चावला और पियूष चावला भी आते ही चौथे बॉल पर राशिद खान के हाथों कैच आउट हो जाते हैं।

पियूष चावला बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते हैं। इनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं जसप्रीत भूमरा और जसप्रीत भूमरा भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं और गुजरात टाइटंस ए वाला मुकाबला छह रनों से जीत जाती है। जी हां दोस्तों, आईएल 2024 का पांचवा महा मुकाबला गुजरात टाइटन छ रनों से जीत चुका है।

People also ask

  • Who wins MI or GT?
  • गुजरात टाइटन छ रनों से जीत चुका है
  • Who won yesterday’s IPL match 2024?
  • आईएल 2024 का पांचवा महा मुकाबला गुजरात टाइटन छ रनों से जीत चुका है
  • एमआई या जीटी कौन जीतता है?
  • आईएल 2024 का पांचवा महा मुकाबला GT छ रनों से जीत चुका है

इसे भी पढ़े

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *